Joke 1:
एक लड़का और लड़की पार्क में घूमने जाते हैं तभी तेज बारिश हो जाती है.
अब सोचो आगे क्या हुआ होगा?
सोचो….
सोचो….
होगा क्या…
लड़की का मेकअप उतर गया और लड़का डर के भाग गया.
Joke 2:
संता ने अपनी पत्नी से शादी की सालगिरह पर पूछा…
संता- अपनी शादी को पांच साल हो गये.
तुम्हे प्यार करने में सबसे ज्यादा मजा किस दिन आया?
पत्नी (शर्माते हुए)- जी उस दिन…जिस दिन आप लुधियाना गये थे
Joke 3:
पप्पू(मैनेजर से)- कोई कमरा खाली है?
मैनेजर- नहीं
पप्पू- यदि प्रधान मंत्री आ जाएं तो तुम उन्हें कमरा दे दोगे?
मैनेजर- क्यों नहीं ज़रूर
पप्पू- फिर उनका कमरा मुझे दे दो,
वो नही आ रहें हैं
Joke 4:
नंदू बार-बार अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाता था.
उसने सोचा कि अब उसे कोई ऐसा पासवर्ड रखना चाहिए, जो वह कभी न भूले.
उसने नया पासवर्ड रखा- इनकरेक्ट
अब जब भी वह गलत पासवर्ड डालता है
तो कंप्यूटर उसे खुद याद दिलाता है “यॉर पासवर्ड इज इनकरेक्ट”
Joke 5:
मैडम बच्चे का बैग चेक करने लगी.
मैडम- इतनी छोटी से उम्र में सनी लियोनी की
फोटो बैग में रखता है.
चिंटू- तो क्या आपकी रखूं?
बर्दाश्त तो आपसे वो भी नहीं होगा…
Joke 6:
एक बार एक नर्सरी का बच्चा अपनी क्लास टीचर
के पास गया और उससे बोला…
बच्चा- मैडम जी एक बात पूछूं?
टीचर- हां बेटा पूछो
बच्चा- मैडम जी मैं आपको कैसा लगता हूं?
टीचर ने मुस्कुराते हुए बच्चे के गाल को थपथपाया और बोली…
टीचर- बहुत ही प्यारे लगते हो
बच्चे (अपने दोस्त से)- देखा, कहा था ना लाइन मारती है
You may also like
आउटसोर्स कर्मियों के हक में ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने सौंपा ज्ञापन
झारखंड आयेंगे अर्जुन मेघवाल, नए अधिवक्ताओं को देंगे लाइसेंस
कुंभ में खालसा लगाने वाले महामंडलेश्वर चेतनदास का देवलोकगमन, मेवाड़ में शोक की लहर
बीकानेर वेलनेस सेंटर का शुभारंभ : स्वस्थ रहने में सहायक हाेंगी पारंपरिक उपचार पद्धतियां
आसाराम ने शुरू की अक्षयधन मुद्रा योजना